जयपुर, सितम्बर 6 -- जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। आधी रात करीब 12 बजे बाल भारती स्कूल के पीछे स्थित 4 मंजिला जर्जर हवेली अचानक भरभराकर ढह गई। इस हादसे ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। मलबे में 7 लोग दब गए, जिन्हें रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में 33 वर्षीय प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू की मौत हो गई, जबकि प्रभात की पत्नी सुनीता गंभीर घायल है। बाकी चार लोगों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें दो छोटे बच्चे शामिल हैं। जयपुर के एडीसीपी नॉर्थ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बारिश के चलते ढही इस पुरानी हवेली में करीब 19 लोग किराए पर रह रहे थे। देर रात 1:15 से 1:30 बजे के बीच पुलिस को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस हादसे...