नई दिल्ली, जून 10 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों एक अलग ही तरह की लहर चल रही है-'गिव अप' अभियान की। जहां लोग मुफ्त में मिलने वाले गेहूं का लाभ लेने से खुद ही पीछे हट रहे हैं। चौकाने वाली बात यह है कि जयपुर जिले में अब तक 1 लाख 88 हजार 255 अपात्र लोगों ने स्वयं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर करवा लिया है, जबकि प्रशासन की ओर से इस संख्या को और बढ़ाने के लिए लगातार रात्रि चौपालों और जनसुनवाइयों का सहारा लिया जा रहा है। कलेक्टर कर रहे खुद निगरानी जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में ही जिले को 'गिव अप' में टॉप पर लाया गया है। अभियान का असर ऐसा है कि कालवाड़ तहसील के बेगस गांव में रात्रि चौपाल के दौरान कलेक्टर के आह्वान पर 128 ग्रामीणों ने मौके पर ही योजना से न...