रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। राजस्थान सरकार की ओर से प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रवासी राजस्थानी बंधुओं को विशेष आमंत्रित किया गया है। आयोजन से जुड़े दिशा-निर्देश और औपचारिकताएं तेजी से पूर्ण की जा रही हैं। रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री प्रकाश पटवारी ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक सभी सदस्यों को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन की सीएमडी मनीषा अरोड़ा के अनुसार इस वर्ष का कार्यक्रम केवल निवेश या उद्योग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रवासी राजस्थानी भाइयों को अपनी माटी से जोड़ने, उनकी समस्याओं को समझने, उनके समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने, आधुनिक और विकसित होते राजस्थान स...