बरेली, सितम्बर 10 -- जयपुर में हुई 48वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शूटिंग अकादमी के शूटरर्स ने 71 पदक जीते। इसमें 23 स्वर्ण, 25 रजत, 23 कांस्य पदक शामिल है। वहीं रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शूटर्स ने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता में बरेली शूटिंग अकादमी के कोच अमित यादव ने पांच स्वर्ण, दो रजत, एक कांस्य पदक जीते। सुधीश जायसवाल, स्टेट इंस्पेक्टर पूर्वोत्तर रेलवे वर्कशॉप इज्जतनगर ने दो स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में बरेली शूटिंग अकादमी के 30 खिलाडियों ने प्रीनेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली शूटिंग अकादमी के कोच अमित यादव, सुधीश जायसवाल, इनकम टैक्स कमिश्नर ज्योत्सना देवी, जितेंद्र कुमार मीना, गरिमा दीक्षित, वंशिका शुक...