जयपुर, अक्टूबर 28 -- मंगलवार सुबह जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह बस मजदूरों को टोडी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे पर लेकर जा रही थी। रास्ते में हाईटेंशन लाइन से बस का संपर्क हो गया, जिसके कारण पूरा वाहन करंट की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि बस में रखे गैस सिलेंडरों में भी धमाका हो गया। धमाकों की आवाज से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए और मदद के लिए मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने किसी तरह झुलसे मजदूरों को बस से बाहर निकाला और तुरंत एंबुल...