जयपुर, नवम्बर 21 -- जयपुर में स्कूल की इमारत से कूदकर जान देने वाली चौथी क्लास की बच्ची ने जान देने से पहले कई बार क्लास टीचर से मदद मांगी थी। क्लास में कुछ 'गंदे शब्द' कहे जाने और परेशान किए जाने के बाद वह 45 मिनट तक टीचर से गुहार लगाती रही। लेकिन 9 साल की बच्ची की शिकायत पर ध्यान देने की बजाय क्लास टीचर उस पर कई बार चिल्लाईं और ऐसा कुछ कहा जिससे पूरी क्लास हैरान रह गई। एनडीटीवी के मुताबिक सीबीएसई की जांच रिपोर्ट में ये आरोप लगाए गए हैं। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची को 18 महीने से परेशान किया जा रहा था और वह बहुत अकेलापन महसूस कर रही थी। घटना एक नवंबर की है। बच्ची का क्लासरूम ग्राउंड फ्लोर पर था और वह उस दिन चौथी मंजिल से जाकर कूद गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिवार का आरोप है कि उसे लगातार परेशान किया जा रहा था, गाल...