नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Vijay Hazare Trophy 2025-26 की शुरुआत आज यानी बुधवार 24 दिसंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा की सुरक्षा में सेंध लग गई। सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए उतावले हो रहे फैंस ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया। हर कोई रोहित के साथ फोटो क्लिक कराना चाहता था। एक बार को तो ऐसा भी लगा कि रोहित शर्मा इस बात से चिढ़ गए, लेकिन उन्होंने मामले को सुरक्षाकर्मियों को ही संभालने दिया। 7 साल से ज्यादा समय के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौट रहे रोहित शर्मा मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लिस्ट ए टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। इससे पहले मंगलवार को वे स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। प्रैक्टिस के ...