जयपुर, सितम्बर 2 -- जयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद आमेर स्थित ऐतिहासिक सागर झील छलक उठी। इसी बीच एक ऐसा वाकया हुआ जिसने इलाके के लोगों की नींद उड़ा दी। सोमवार रात झील से निकला विशालकाय मगरमच्छ सीधे आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ गया। राहगीरों ने जब उसे सड़क किनारे देखा तो यकायक सन्नाटा छा गया। किसी को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ कि इतना बड़ा मगरमच्छ अचानक से सामने आ सकता है। कुछ ही पलों में मगरमच्छ मुख्य सड़क पर आ पहुंचा। राहगीरों में दहशत फैल गई और उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए, जबकि आसपास खड़े लोग सिहरते हुए मगरमच्छ को झाड़ियों में छिपते देख रहे थे। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को खबर दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपर...