जयपुर, अक्टूबर 6 -- जयपुर की गलियों में एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया सड़क के बीचों-बीच कुछ छात्राएं, एक युवक, और फिर शुरू होती थप्पड़-चप्पल की बारिश! मामला चाकसू थाना क्षेत्र का है, जहां रूपवास गांव का रहने वाला विकास चौधरी (26) नाम का युवक कोचिंग जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ करने पहुंच गया। लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार शिकार नहीं, शिकारी का ही शिकार हो जाएगा! घटना 1 अक्टूबर की है, जब दोपहर करीब 2 बजे पुराना टोंक रोड पर तीन छात्राएं अपने कोचिंग संस्थान जा रही थीं। तभी पीछे से बाइक पर सवार विकास चौधरी पहुंचा और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। छात्राओं ने पहले तो नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक बार-बार पीछे लौटकर बदतमीजी करने लगा, तो उनमें से एक ने गुस्से में चप्पल निकाल ली - और फिर शुरू हुआ "रोड पर न्याय" का दृश्य! लोगों ने मोबाइल कैमरे ऑन क...