जयपुर, मई 2 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर शुक्रवार को संग्राम जैसा नजारा देखने को मिला। सांसद हनुमान बेनीवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सीएम आवास की ओर कूच कर रहे थे। पुलिस ने सांसद और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। जयपुर की सड़कों पर शुक्रवार को राजनीति और युवाओं का जबरदस्त संग्राम देखने को मिला। नागौर से सांसद और आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया। वे सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे। ये सभी एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर इसे रद्द करने की मांग कर रहे थे। बेनीवाल पिछले छह दिन से शहीद स्मारक पर डटे हुए थे। लेकिन आज का दिन हुंकार का दिन था। जैसे ही उन्होंने सीएम आवास की ओर मार्च शुरू किया, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें बीच रास्ते में ही हिरासत में लेकर बस्सी र...