जयपुर, अगस्त 16 -- जयपुर में शनिवार को दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुए खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मुरलीपुरा इलाके में एक युवक को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने सड़क पर गिरने के बाद बेरहमी से टायरों के नीचे कुचल डाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) आलोक सिंघल ने बताया कि मृतक चंद्रशेखर (35) उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और जयपुर के मुरलीपुरा में किराए से रहकर मजदूरी करता था। शाम करीब पांच बजे वह रोड नंबर-5 स्थित खाटूश्यामजी मंदिर के पास मौजूद था। उसी दौरान स्कॉर्पियो सवार चार-पांच युवक सीकर हाईवे की तरफ जा रहे थे। उनकी गाड़ी एक कार से भिड़ गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो से उतरे युवकों ने कार को निशाना बनाते हुए डंडे निकाल लिए और कार के शीशे तोड़ डाले। मौके पर अचानक हंगामा शुरू हो गया और दोनों पक्षों ...