जयपुर, मई 21 -- राजधानी में शेयर मार्केट की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक को बुलाया गया। फिर जो कुछ हुआ, वो किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं था। कार में बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाया गया, फिर शुरू हुआ धमकियों और डिजिटल ट्रांजेक्शन का खेल। आखिरकार साढ़े चार लाख रुपये के यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) ट्रांसफर करवाकर उसे छोड़ दिया गया। इस हाईप्रोफाइल ठगी मामले में सिंधी कैंप थाना पुलिस की लगातार तकनीकी जांच और महीनों की मेहनत के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरप्लान तक पहुंच बनाते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी प्रोफाइल सामने आने पर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। सूत्रों के मुताबिक, यह युवक कोई आम ठग नहीं, बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी का छात्र है, जिसने अत्यधिक तकनीकी ज्ञान का इस्त...