जयपुर, अगस्त 4 -- जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 21 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके ही घर में घुसकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। अपराध को अंजाम देने की योजना इतनी सुनियोजित थी कि पड़ोसी युवक निगरानीकर्ता बन गया, जबकि उसका दोस्त भीतर जाकर दरिंदगी करता रहा। घटना 31 जुलाई की बताई जा रही है। दोपहर करीब 1:30 बजे जब पीड़िता के घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, तब आरोपी पड़ोसी अपने एक अनजान दोस्त के साथ वहां पहुंचा। पड़ोसी होने के कारण आरोपी का घर में आना-जाना आम बात थी, लेकिन इस बार इरादे बेहद घिनौने थे। जैसे ही दरवाजा खुला, पड़ोसी का दोस्त जबरन घर में घुस गया। वहीं पड़ोसी खुद दरवाजे पर खड़ा होकर यह सुनिश्चित करता रहा कि कोई आ न जाए। पीड़िता के मुताबिक, अंदर घुसे आरोपी ने पहले छेड़छाड़ की कोशिश की। ज...