जयपुर, नवम्बर 3 -- राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। हरमाड़ा के लोहा मंडी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक तांडव मचाते हुए 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग घायल हैं। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब एक खाली डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और रफ्तार में गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया। चश्मदीदों के मुताबिक डंपर करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा था और सामने आने वाली हर गाड़ी को रौंदता चला गया। मौके पर मौज...