जयपुर, जुलाई 21 -- जयपुर के जामडोली थाना क्षेत्र से बड़ी वारदात सामने आई है, जहां विपिन नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनस उर्फ शूटर सहित सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया था, स्थानीय लोग लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सभी आरोपियों को दबोच लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। जामडोली थाना क्षेत्र में युवक विपिन की चाकू से बेरहमी से हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। मृतक की बहन की आंखों के सामने हुए इस कत्ल से गुस्साए परिजनों औ...