जयपुर, नवम्बर 26 -- जयपुर में पिछले दो दिनों से चल रही लो फ्लोर बस ड्राइवरों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। जेसीटीसीएल की बगराना डिपो की लो-फ्लोर बसों का संचालन संभालने वाली निजी फर्म पारस ट्रेवल्स ने ड्राइवर यूनियन की पांचों मांगों को मानने पर सहमति दे दी है। इसके बाद नाराज़ ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म कर दोबारा बसें चलाना शुरू कर दिया है। जयपुर में रोजाना करीब एक लाख लोग लो-फ्लोर बसों में सफर करते हैं। ऐसे में मंगलवार और बुधवार को हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह और शाम के समय बस स्टॉप पर लंबी कतारें लग गई थीं। कई लोग समय पर ऑफिस, स्कूल और जरूरी कामों पर नहीं पहुंच पाए। यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हुआ और प्राइवेट बस ऑपरेटरों को समस्या का तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिए ...