जयपुर, नवम्बर 26 -- जयपुर में मंगलवार सुबह अचानक लो-फ्लोर बस ड्राइवरों की हड़ताल से शहर की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जेसीटीसीएल के बगराना डिपो से संचालित होने वाली 100 लो-फ्लोर बसें सड़कों पर नहीं उतरीं, जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, स्कूल-कॉलेज के छात्रों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लो-फ्लोर बसों का संचालन संभालने वाली निजी फर्म पारस ट्रेवल्स के ड्राइवर सुबह अचानक हड़ताल पर चले गए। इसके बाद शहरभर के प्रमुख बस स्टॉप्स पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। रोजाना एक लाख से अधिक लोग इन बसों से सफर करते हैं, ऐसे में अचानक संचालन बंद होने का सीधा असर आम जनता पर पड़ा। सुबह 7 बजे से ही बस स्टॉप्स पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। कई यात्रियों को घंटेभर इंतजार करने के बाद भी बस नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें कैब, ऑ...