जयपुर, जुलाई 31 -- जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि सामने सब्जी बेचने वाला कमलेश निकला, जिसने बैंक अकाउंट बैलेंस देखकर बुजुर्ग अफसर की जान ले ली। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट के दौरान मोबाइल स्क्रीन पर बैंक बैलेंस देख लिया था, यहीं से हत्या की प्लानिंग शुरू हुई। 88 वर्षीय ओमप्रकाश खोबर, जो दिल्ली और गुजरात में आयकर विभाग में अधिकारी रह चुके थे, जयपुर के लोटस विला अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। 25 जुलाई की रात पुलिस को उनके फ्लैट में शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस जब पहुंची, तो ओमप्रकाश का शव बैड पर पड़ा था। गले पर खरोंच के निशान थे और मोबाइल गायब था। अगले दिन पोस्टमॉर्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन पोस्ट...