नई दिल्ली, जुलाई 11 -- जयपुर के रामनिवास बाग इलाके में जलभराव की वजह से एक युवक का स्कूटी से फिसल जाना और पानी में गिरा मोबाइल ढूंढते हुए उसका रो पड़ना सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि सिस्टम की नींद खुल गई। वीडियो में हलधर नाम का युवक सड़क किनारे बैठकर फूट-फूट कर रोता दिखाई दे रहा है। हाथ में गंदा पानी, आंखों में मायूसी और जुबान पर सिस्टम के लिए गुस्सा - ये सब मिलकर जयपुर शहर की जमीनी सच्चाई को बयां कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) हरकत में आया है। अब सड़कों की मरम्मत, जलनिकासी व्यवस्था और गड्ढों को भरने जैसे कामों में तेजी लाई जा रही है। जेडीए की इंजीनियर टीम को मौके पर भेजा गया है और कहा गया है कि पूरे इलाके की स्थिति का जायजा लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए। क्या था मामला? राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग के ...