जयपुर, जुलाई 21 -- राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान में जुटी है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। घटना डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) के सामने आदिनाथ नगर इलाके की है। एसआई कविता ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे राहगीरों ने सूचना दी कि डब्ल्यूटीपी के सामने रोड से करीब 50 मीटर अंदर एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और शव को पेड़ से नीचे उतारा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सा...