जयपुर, नवम्बर 3 -- राजस्थान के जयपुर में सोमवार को एक बेकाबू डंपर ने कहर बरपा दिया। लोहा मंडी क्षेत्र में एक बेहद तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को रौंद दिया। पैदल जाते हुए, बाइक सवार और कार से जाते हुए कई दर्जन लोग इसकी चपेट में आए। बताया जा रहा है कि करीब 5 किलोमीटर तक डंपर सामने आने वासे सभी लोगों को कुचलता गया। डंपर की चपेट में करीब 50 लोग आए, जिनमें से 10 की मौत हो गई है। चश्मदीदों का दावा है कि चालक बेहद नशे में था। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...