नई दिल्ली, जुलाई 14 -- जयपुर में शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक पड़ोसी युवक ने महिला के साथ बलात्कार किया और फिर ब्लैकमेल कर उसे मानसिक प्रताड़ना देने लगा। पीड़िता के विरोध पर आरोपी ने बदनाम करने की धमकी दी और उसके अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेज दिए। इस मामले में मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धमकी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घटना जयपुर के जवाहर नगर क्षेत्र की है। 38 वर्षीय पीड़िता महिला ने मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी युवक उसके पड़ोस में ही रहता है। पारिवारिक परिचय के कारण दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। महिला ने बताया कि करीब छह महीने पहले आरोपी के परिवार वाले खाटूश्यामजी दर्शन के लिए बाहर गए थे। उसी रात करीब 11 बजे आरोपी ने उसके घर का दरव...