जयपुर, दिसम्बर 3 -- जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पेट्रोल डालकर जलाए गए प्रेमी-प्रेमिका में से महिला सोनी देवी ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रेमी कैलाश गुर्जर की मौत अस्पताल में सोमवार रात ही हो गई थी। दोनों को 28 नवंबर की रात राजस्थान के गट्टू के मौखमपुरा इलाके के बाड़ोलाव गांव में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आग लगाई गई थी। पुलिस के अनुसार, कैलाश (25) और सोनी (30) अपने खेत के मचान पर थे, जब सोनी के चाचा-ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश गुर्जर ने उन्हें एक साथ देख लिया। आरोप है कि परिवार के सदस्यों ने गुस्से में दोनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मौखमपुरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि कैलाश लगभग 70...