जयपुर, सितम्बर 2 -- जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। भांकरोटा स्थित केशोपुरा गांव के ठाकुरजी मंदिर (बड़ा मंदिर) में तीन चोरों ने धावा बोलकर बहुमूल्य मूर्तियां, चांदी के छत्र और दानपात्र से नगदी पार कर ली। मंदिर में हुई इस चोरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सूचना के अनुसार, चोर मंदिर से लड्डू गोपाल और राधा जी की बहुमूल्य मूर्तियां ले गए। इसके अलावा करीब दो दर्जन से अधिक चांदी के छत्र और दानपात्र में रखी नगदी भी चोरी कर ली गई। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भांकरोटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुट...