जयपुर, नवम्बर 29 -- जयपुर के गांधी पथ, वैशाली नगर स्थित एक शिव मंदिर को अतिक्रमण नोटिस जारी करने के विवाद में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के जोन-7 के प्रवर्तन निरीक्षक अरुण कुमार पूनिया को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि अतिक्रमण रिपोर्ट तैयार करने वाले जोन उपायुक्त अभिषेक गोयल को कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, यह विवाद 21 नवंबर को शुरू हुआ, जब पूनिया ने स्थानीय शिव मंदिर के खिलाफ अतिक्रमण नोटिस जारी किया। नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि यह कार्रवाई JDA जोन-7 के उपायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है। उपायुक्त गोयल की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर परिसर की बाउंड्री वॉल सड़क की सीमा में प्रवेश कर रही थी, और सड़क पर क्रमशः 1.59 मीटर व 1.06 मीटर का अतिक्रमण पाया गया था। स्थानीय लोगों ने नोटिस जारी होते ही जोरदार विरोध शुरू कर दि...