जयपुर, जुलाई 1 -- जयपुर शहर के मुहाना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दोहरी मौत का रहस्य सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। पार्श्वनाथ कॉलोनी में 38 वर्षीय युवक अभिजीत ने पहले अपनी 68 वर्षीय मां पुष्पांजली की बेरहमी से हत्या की और फिर रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। मामला क्राइम और मानसिक तनाव के एंगल से जांच के घेरे में है। घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। युवक की पहचान अभिजीत के रूप में हुई, जो पार्श्वनाथ कॉलोनी में अपनी मां के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। युवक की जेब से फ्लैट की चाबी और कुछ निजी दस्तावेज मिले। दस्तावेजों के आधार पर पुलिस जब उसके फ्लैट पर पहुंची तो वहां मां पुष्...