जयपुर, जून 3 -- जयपुर की हवामहल विधानसभा में स्थित किशनगबाग की 5 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन हुआ। इसकी जानकारी हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपने एक्स अकाउंट पर भी दी। भाजपा नेता ने कहा कि अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन करके जनता की जमीन, जनता को लौटाई गई। हेरिटेज निगम के हवामहल-आमेर जोन में स्थित इस जगह पर लंबे समय से रह रहे कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके कच्चे-पक्के मकान बना लिए थे। इसके चलते सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को खत्म करने के क्रम में जोन उपायुक्त और निगम की विजिलेंस टीम ने इस एक्शन को पूरा किया। मौके पर पहुंची टीम को मकान में रहने वाले लोगों द्वारा विरोध झेलने को मिला, लेकिन थोड़ा सा बल प्रयोग करने के बाद बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया गया। आपको बता...