जयपुर, अगस्त 6 -- जयपुर शहर की सड़कों पर अब महिलाओं का निकलना भी जोखिम बनता जा रहा है। शिप्रापथ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम जो वारदात हुई, उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हैं। एक बुजुर्ग महिला मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवारों ने फिल्मी अंदाज में उनकी आंखों में मिर्च झोंकी, जमीन पर गिराया और गले से चेन खींचकर फरार हो गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना शाम 7:45 बजे के करीब हुई। 65 वर्षीय सुशीला देवी ठोलिया रोज की तरह पास के जैन मंदिर में दर्शन कर घर लौट रही थीं। घर बस कुछ कदमों की दूरी पर था, लेकिन दो युवक पहले उनकी ओर बढ़े, फिर आगे निकलकर अचानक बाइक मोड़ी और सीधे वारदात को अंजाम दे डाला। जब तक महिला कुछ समझ पाती, उनकी आंखों में मिर्च झोंक दी गई। इससे पहले कि वह स...