जयपुर, सितम्बर 1 -- जयपुर के आमेर इलाके में सोमवार सुबह का वक्त था। आसमान में बादलों का डेरा था और हल्की बरसात हो रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार नाई की थड़ी से जयसिंहपुरा खोर जाने वाले मार्ग पर पहुंची। सड़क के बीच से बहता बरसाती नाला उस समय तेज रफ्तार में था। अचानक ही कार का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे पानी के तेज बहाव में समा गई। पलभर में स्कॉर्पियो बहने लगी और लोगों की सांसें अटक गईं। सड़क किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए दौड़े। कार के अंदर सवार लोग घबराए हुए थे। पानी की लहरें गाड़ी को धकेल रही थीं और किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पूरी कोशिश की और आखिरकार कार सवारों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जान तो बच गई, लेकिन स्कॉर्पियो पूरी तरह नाले में फंसी रही। थोड़ी देर बाद जेसीबी मशी...