जयपुर, अक्टूबर 11 -- जयपुर में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब कार से आए बदमाशों ने एक युवक पर डंडों से हमला कर उसके दोनों पैरों में गोलियां मार दीं। यह घटना खोह नागोरियान थाना इलाके के कुंदनपुरा फाटक, बालाजी टावर के पास की है। घायल युवक की पहचान करौली निवासी बृजराज मीना (30) के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम करीब 7:40 बजे की बताई जा रही है। बृजराज अपने दो दोस्तों के साथ रिद्धि-सिद्धि एसबीआई के पास स्थित एक सोया चाप की दुकान पर खाना खाने आया था। दुकान के बाहर खड़े होने के दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद चार से पांच लड़के कार से आए और बृजराज पर हमला बोल दिया। थाना अधिकारी (SHO) ओमप्रकाश ने बताया कि हमलावरों ने पहले बृजराज को डंडों से पीटा और उ...