जयपुर, जुलाई 30 -- जयपुर की एक फुटपाथ पर सो रही मां की नींद खुली, तो उसकी गोद खाली थी। चीख निकली, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डेढ़ साल का मासूम बच्चा कहीं गायब था। आंखों के सामने अंधेरा छा गया। ये कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन हकीकत है, और वो भी राजधानी जयपुर की - जहां एक महिला ने अपने निसंतान दामाद के लिए बच्चे को चुरा लिया और पुलिस को चकमा देने के लिए शहर दर शहर, स्टेशन दर स्टेशन ट्रेनों में भागती रही। मगर पुलिस की पकड़ से कब तक बच पाती? घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है। मध्यप्रदेश के गुना की रहने वाली एक महिला जयपुर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर अपने बेटे के साथ रह रही थी। पति से तंग आकर वो जयपुर आई थी और जीआरपी थाने के पास हसनपुरा पुलिया के नीचे रहकर काम तलाश रही थी। रात के समय वहीं फुटपाथ पर सो रही थी। पास ही...