सचिन शर्मा, मई 9 -- राजस्थान के जयपुर के मुहाना इलाके से गुरुवार सुबह 9 साल की बच्ची के अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची को स्कूल वैन से फिल्मी स्टाइल में अगवा कर लिया गया। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची स्कूल वैन में बैठी थी और वैन सोसाइटी से बाहर निकल रही थी। तभी एक कार आकर वैन के सामने रुकी और उसमें से उतरे लोगों ने पहले ड्राइवर पर हमला किया, फिर बच्ची को जबरन कार में डालकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मुहाना थाना इलाके की है। जिसके बाद पीड़ित ड्राइवर मुकेश कुमार (28), जो कि एक निजी स्कूल में वैन चलाता है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को जानकारी देते हुए उसने बताया कि 8 मई की सुबह करीब 6:50 बजे वह पत्रकार कॉलोनी स्थित एक घर से चौथी क्लास में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची को लेने पहुंचा था। बच्ची क...