जयपुर, अक्टूबर 15 -- जयपुर के टोंक रोड पर बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) की एक मिनी बस में अचानक आग लग गई। बस में दर्जनों यात्री सवार थे, जो शहर के विभिन्न इलाकों की ओर जा रहे थे। चलते वाहन में जब धुआं उठता दिखाई दिया, तो यात्रियों में दहशत फैल गई और सभी ने खिड़कियों व दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। गनिमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना टोंक रोड पर उस वक्त हुई जब बस शहर के भीड़भाड़ वाले हिस्से की ओर बढ़ रही थी। अचानक इंजन के पिछले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं। बस चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और सवारियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। मौके की स्थिति ऐसी थी कि कुछ य...