दूदू, नवम्बर 29 -- जयपुर शहर के मौखमपुरा इलाके से शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक प्रेमी-प्रेमिका को उनके ही परिवार वालों द्वारा पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। DSP दीपक खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग एक बजे मौखमपुरा के बाड़ोलाव गांव से सूचना मिली कि युवक-युवती पर किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह पूरी वारदात युवक के खेत में हुई। सूत्रों के अनुसार, देर रात युवक के खेत पर दोनों को कुछ लोग घेरकर ले गए। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। भयभीत युवकों में से युवक भ...