जयपुर, नवम्बर 20 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर का हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र सिविल लाइंस मंगलवार सुबह अचानक तब सुर्खियों में आ गया, जब एक लेपर्ड (पैंथर) यहां घुस आया। पहले यह जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में देखा गया और कुछ ही देर बाद सामने स्थित टाइनी ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश कर गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बच्चों को सुरक्षित रखते हुए क्लासरूम में बंद कर दिया गया। सिविल लाइंस वह इलाका है जहां मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी निवास स्थित हैं। ऐसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र में लेपर्ड का पहुंच जाना वन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। सुबह सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मंत्री रावत के बंगले पर पहुंची, जहां पैंथर के स्पष्ट पग...