नई दिल्ली, जनवरी 5 -- राजधानी जयपुर एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रही है। पहली बार शहर में आर्मी डे परेड-2026 का आयोजन होने जा रहा है और इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। परेड की भव्यता जितनी बड़ी है, उतना ही बड़ा असर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ने वाला है। खासकर महाल रोड (जगतपुरा) और उससे जुड़े इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। आर्मी डे परेड का आयोजन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा, लेकिन इसकी तैयारियां और पूर्वाभ्यास पहले ही शुरू हो चुके हैं। यही वजह है कि 9 जनवरी, 11 जनवरी, 13 जनवरी और 15 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम दर्शकों के लिए परेड स्थल खोला जाएगा। इन दिनों जयपुर की सड़कों पर भारतीय सेना का अनुशासन, शौर्य और पराक्रम देखने को मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही यातायात में बड़े बदलाव ...