जयपुर, दिसम्बर 6 -- जयपुर के मालवीय नगर में शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग में अचानक बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई देने लगीं। जैसे ही दरारों की जानकारी आसपास के लोगों और प्रशासन को मिली, मौके पर हड़कंप मच गया। नगर निगम, जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को खाली कराया गया। बिल्डिंग के ढहने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया और दो क्रेन लगाकर पूरी बिल्डिंग को सहारा दिया गया, ताकि वह अचानक गिर न जाए। यह बिल्डिंग मालवीय नगर के सेक्टर-9 में अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग शाम 5 बजे के करीब अचानक बिल्डिंग में तेज आवाज के साथ दरारें फैलते हुए दिखाई द...