नई दिल्ली, जुलाई 23 -- जयपुर में नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हुआ है। खोह नागोरियान इलाके में रहने वाली एक नाबालिग के साथ दोस्ती के नाम पर विश्वासघात हुआ। पहले बातों में फंसाया गया, फिर किडनैप कर घर ले जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया। मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत पीड़िता की मां ने दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी की पहचान कुछ समय पहले एक युवक से हुई थी। बातचीत शुरू हुई, फिर धीरे-धीरे आरोपी ने दोस्ती का नाटक कर नजदीकियां बढ़ा लीं। 17 मार्च को आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ मॉडल टाउन इलाके में ले गया। वहां ले जाकर उसने जबरदस्ती की। विरोध करने पर कहा कि वह उससे शादी करेगा, इसीलिए डरने की जरूरत नहीं है। घटना...