जयपुर, मई 19 -- राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अब 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जयपुर प्रथम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मार्च 2010 से पहले पंजीकृत सभी व्यावसायिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा। इस आदेश के बाद अब यदि कोई पुराना बस या ट्रक सड़क पर चलता पाया गया तो उसे तत्काल प्रभाव से सीज किया जाएगा। परिवहन विभाग की यह सख्ती नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है। एनजीटी ने वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति वाले 'नॉन-अटेनमेंट सिटी' में 15 साल से अधिक पुराने कमर्शियल वाहनों पर रोक का स्पष्ट आदेश दिया है। जयपुर भी ऐसे ही शहरों की सूची में शामिल है, जहां वायु गुणवत्ता मानकों को लंबे समय से पार किया जा रहा है। आरटी...