जयपुर, अक्टूबर 16 -- जयपुर शहर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले मोहम्मद अल्ताफ के रूप में हुई है। इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं, बल्कि वही व्यक्ति था जिसके खिलाफ अल्ताफ ने नशा बेचने की शिकायत की थी - फकीरों की डूंगरी निवासी फिरोज। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। पीड़ित और आरोपी पक्षों के बीच जमकर पथराव और झड़पें हुईं। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए भारी जाप्ता तैनात करना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी फिरोज लंबे समय से कॉलोनी में नशा बेचता था। मोहल्ले के लोग कई बार उसे समझाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार मोहम्मद अल्ता...