जयपुर, सितम्बर 22 -- जयपुर शहर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े निजी कॉलेज के दो छात्रों पर हमला कर दिया। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमलावरों ने छात्रों को सरेराह घेरकर बेरहमी से पीटा और फिर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पीड़ित छात्रों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे रोज की तरह कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन युवक सामने आए। आरोप है कि युवकों ने उनकी बाइक को जबरन रुकवाया और लाठी, मुक्कों और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छात्र किसी तरह दुकानों और बाइकों के पीछे छिपकर अपनी जान बचा पाए। इस बीच स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी फरार हो गए। हमले का वीडियो घ...