जयपुर, जुलाई 29 -- जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक युवक का अपहरण कर साढ़े 9 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। चार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को जबरन कार में बैठाया और करीब दो किलोमीटर दूर ले जाकर रास्ते में फेंक दिया। घटना एसएल कट के पास स्थित एक बैंक के बाहर की है। पीड़ित युवक जोधपुर का रहने वाला है और हाल ही में जयपुर आया था। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे वह बैंक से 9 लाख रुपये निकालकर बाहर निकला था। उसी दौरान चार युवक बैंक में पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और युवक को जबरदस्ती कार में बैठा लिया। इसके बाद उसे कार में बिठाकर मौके से फरार हो गए। करीब दो किलोमीटर दूर ले जाकर आरोपी युवक को चलती कार से फेंककर चले गए। पीड़ित के अनुसार, उसके पास से साढ़े 9 लाख रुपये ले लिए गए। घटना की सूचना मिलने के बा...