नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ दहेज के दानव ने एक और विवाहित महिला की जिंदगी छीन ली। शहर के महेश नगर थाना इलाके में एक 32 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। हृदय विदारक बात यह है कि महिला ने यह आत्मघाती कदम अपने महज चार महीने के मासूम बेटे के सामने उठाया। मृतका की पहचान श्वेता राव (32) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, श्वेता पिछले करीब एक महीने से अपने पीहर (मायके) गई हुई थी। वह हाल ही में अपने ससुराल वापस लौटी थी। लेकिन ससुराल की चौखट पर कदम रखते ही उसे फिर से उन्हीं तानों और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, जिनसे बचने के लिए वह मायके गई थी। परिजनों के अनुसार, घर लौटते ही मानसिक तनाव और कलह इस कदर बढ़ी कि श्वेता ने गेहूं की टंकी मे...