नई दिल्ली, जुलाई 4 -- राजधानी जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लाली देवी (35) के रूप में हुई है, जो नेहरों की नदी इलाके में अपने पति राहुल तिमोली के साथ रह रही थी। मंगलवार रात वह अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की मां की शिकायत पर पति और अन्य ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज कर ली गई है। रामगंज एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मृतका लाली देवी की शादी मई 2018 में राहुल तिमोली से हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि उसे लगातार दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाता रहा। मंगलवार रा...