जयपुर, फरवरी 28 -- राजस्थान में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। राजधानी जयपुर में घर का एक हिस्सा ढहने से मां और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे सहित एक रिश्तेदार भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मकान जर्जर हो चुका था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह यहां सांभर इलाके में एक जर्जर मकान का एक हिस्सा ढह जाने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला का दूसरा बेटा और एक रिश्तेदार घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 35 साल की हंसा देवी और उसका 7 साल का बेटा लोकेश रिंगी गांव में अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान घर का एक हिस्सा ढह गया और वे मलबे में दब गए। सांभर के स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में देवी का दूसरा बेटा दिलसुख और एक रिश्तेदार चंदाराम घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चल...