जयपुर, दिसम्बर 3 -- राजधानी जयपुर में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जहां तेज रफ्तार लाल रंग की थार ने लगातार तीन वाहनों-दो बाइक और एक स्कूटी-को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 23 वर्षीय पारस व्यास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे के बाद थार चलाने वाली युवती वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 10:15 बजे विधानसभा के पास हुआ। हादसे वाली जगह से ज्योतिनगर थाना लगभग 700 मीटर की दूरी पर है। घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार लाल रंग की थार पहले दो बाइकों को साइड से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती दिखती है और फिर स्कूटी को पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मारती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार बुआ-भतीजा सड़क पर दूर जाकर गिरे। राहगीरो...