जयपुर, नवम्बर 8 -- जयपुर के रिहायशी इलाकों में इन दिनों तेंदुए (लेपर्ड) का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के पॉश इलाकों में भी अब वाइल्डलाइफ की मौजूदगी आम होती जा रही है। ताजा मामला दुर्गापुरा क्षेत्र का है, जहां देर रात एक लेपर्ड बेखौफ घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह तेंदुआ पूर्व भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के घर के पास तक पहुंच गया और वहां उसकी गुर्राहट की आवाज भी सुनी गई। स्थानीय निवासियों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो इलाके में दहशत फैल गई। रातभर वन विभाग और पुलिस की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी रहीं। पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। जिस इलाके में लेपर्ड दिखा, वह जयपुर के सबसे महंगे और हाई-प्रोफाइल क्षेत्रों में से एक माना जाता है। दुर्गाप...