जयपुर, नवम्बर 13 -- जयपुर में भूत-प्रेत और जादू-टोने के नाम पर एक दंपती ने परिवार को अपने जाल में फँसा कर तीन साल में करीब एक करोड़ रुपए ऐंठ लिए। विद्याधर नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि अम्बिका प्रसाद और उनकी पत्नी विजया शर्मा ने ससुरालियों के संपर्क में आकर पीड़ित परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से वश में कर लिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी शादी दिसंबर 2008 में हुई और जीवन सामान्य चल रहा था, पर 2022 में ससुराल में कारोबारिक तंगी के दौरान ये तांत्रिक दंपती घर में आए और कहा कि परिवार में भूत-प्रेत का साया है। दंपती ने जन्म कुंडली देख कर बताया कि संकट उन बहनों में छिपी आत्माओं से आ रहा है और वही इन आत्माओं को दूर कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने तांत्रिक अभिनय से परिवार के लोगों की निजी जानकारियाँ इकट्ठा कर लीं और धीर...