जयपुर, अगस्त 12 -- मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगढ़ बांध इलाके में देश का पहला ड्रोन के जरिए कृत्रिम बारिश का प्रयोग किया गया। यह पायलट प्रोजेक्ट राज्य सरकार और अमेरिका-बेंगलुरु बेस्ड कंपनी जैनेक्स एआई के सहयोग से किया गया। इस ऐतिहासिक ट्रायल की शुरुआत कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने की। उनके साथ जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा भी मौजूद रहे। ड्रोन के जरिए कृत्रिम बारिश कराने का यह देश का पहला प्रयास है जिसमें प्रिसीजन बेस्ड तकनीक का उपयोग किया गया। अब तक क्लाउड सीडिंग का काम बड़े विमानों के जरिए किया जाता रहा है, लेकिन यह पहला मौका है जब ड्रोन के जरिये सीमित क्षेत्र में और पिन पॉइंट टारगेट के साथ कृत्रिम वर्षा करवाई गई। इस परियोजना को अमेरिका और बेंगलुरु की टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी जैनेक्स एआई ने तैयार किया है। कंपनी के...