जयपुर, नवम्बर 13 -- जयपुर-सीकर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक घटना हरमाड़ा थाना क्षेत्र के टोडी मोड़ तिराहे पर हुई। पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक सड़क पार करते दिख रहे हैं, तभी तेज रफ्तार डंपर अचानक उन्हें टक्कर मार देता है। जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। बाइक पर दो युवक चौमूं से जयपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान टोडी मोड़ तिराहे पर जैसे ही उन्होंने सड़क पार करने की कोशिश की, उसी वक्त सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरे, जबकि एक युवक बाइक सहित ...